मुरैना: जिला चिकित्सालय में आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
मुरैना: जिला चिकित्सालय में आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 08:30 GMT
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना जिला चिकित्सालय मुरैना में बुधवार को आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, आरएमओ डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि आयोडीन युक्त ही नमक उपयोग करना चाहिये, जिससे बच्चों में घेंघा रोग की रोकथाम होती है, तथा गर्भवती माताओं को गर्भपात होने से बचाव, मृत्यु शिशु से बचाता है। आयोडीन प्रतिदिन खाने में ही उपयोग करने से आयोडीन की पूर्ति हो जाती है। सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि द्वारा आयोडीन युक्त नमक उपयोग हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोंगो को जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान में डॉ. महेश शर्मा, डॉ. विक्रम सक्सैना, डॉ. अतुल, डॉ. अजय पचौरी ने हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाकर जनजागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।