थानों में सफाई और बिजली के वैकल्पिक इंतजाम रखने के निर्देश

सतना थानों में सफाई और बिजली के वैकल्पिक इंतजाम रखने के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-19 12:25 GMT
थानों में सफाई और बिजली के वैकल्पिक इंतजाम रखने के निर्देश

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले की भौगोलिक स्थिति को समझने के साथ ही थानों का हाल जानने के लिए नवागत पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। मंगलवार को शहर के थानों का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को सिंहपुर, कोठी, सभापुर और धारकुंडी का जायजा लिया। भ्रमण की शुरूआत सिंहपुर से करते हुए थाने में साफ-सफाई रखने, जनरेटर बनवाने और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने की हिदायत देने के साथ ही एसपी ने थाने की बाउंड्री नहीं होने पर चिंता जताते हुए थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय भेजने के निर्देश दिए, ताकि मुख्यालय को अवगत कराते हुए बजट मंजूर कराया जा सके।
चालू रहें सीसीटीवी कैमरे, तुरंत सुधरवाएं जनरेटर---
सिंहपुर के बाद पुलिस कप्तान रैगांव चौकी आए और निरीक्षण के बाद कोठी चले गए, जहां टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय से स्टॉफ एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाने एवं लॉकप को साफ-सुथरा रखने के साथ ही सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने की बात कही, तो मालखाने की खराब हालत पर नाराजगी भी जाहिर की। इस दौरान 12 घंटे के अंदर दस्तयाब किए गए बालक और उसके परिजनों से भी मुलाकात की। यहां से रवाना होकर एसपी सभापुर गए, जहां नए थाना भवन का जायजा लेते हुए लॉकप, मालखाना और बैरक भी देखा, तो रिकॉर्ड भी चेक किए। एसपी ने गैवीनाथ मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक भी किया। आखिर में पुलिस अधीक्षक ने दस्यु प्रभावित धारकुंडी थाने का निरीक्षण किया, साथ ही थाना प्रभारी आशीष धुर्वे और स्टॉफ से परिचय प्राप्त कर आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी। भ्रमण में उनके साथ नागौद एसडीओपी मोहित यादव और चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन भी थे।

Tags:    

Similar News