उर्वरक विक्रय केन्द्र पर कैशलेस/डिजिटल भुगतान के संबंध में निर्देश -
उर्वरक विक्रय केन्द्र पर कैशलेस/डिजिटल भुगतान के संबंध में निर्देश -
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-18 11:02 GMT
डिजिटल डेस्क रीवा | रीवा किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक विक्रय किये जाने के फलस्वरूप डीबीटी योजनान्तर्गत उर्वरक केन्द्रों में उर्वरक का विक्रय डिजिटल/कैशलेस सिस्टम के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उप संचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास यू.पी. बागरी ने बताया कि नवीन निर्देशों के अनुसार सभी उर्वरक केन्द्रों को उनके बैंक खाते से संबंध यूपीआई क्यूआर कोड वाले वैकल्पिक मोबाइल एप्लीकेशन के प्रयोग की सुविधा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसान को उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे किसान उर्वरक क्रय का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि पूर्व से विक्रय केन्द्र में डिजिटल पेमेंट की सुविधा की सूची तत्काल उपलब्ध करायें।