तिहारी के पास इनोवा वाहन पलटा, पांच घायल , एक गंभीर
जबलपुर से जा रहे थे प्रयागराज तिहारी के पास इनोवा वाहन पलटा, पांच घायल , एक गंभीर
डिजिटल डेस्क स्लीमनाबाद कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में स्थित स्लीमनाबाद बायपास के तिहारी ओवर ब्रिज के ऊपर जबलपुर से प्रयागराज अस्थियां लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिससे वाहन में सवार पांच लोग घायल हुए हैं जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। जिन्हे 108 एम्बुलेंस सेे उपचार के लिए जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया है। स्लीमनाबाद टीआई संजय दुबे ने बताया कि जबलपुर से प्रयागराज इलाहाबाद के लिए इनोवा क्रमांक एमपी 20 सीएच 5977 से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे स्लीमनाबाद बायपास में तिहारी एप्रोच रोड के ऊपर अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। जिससे उसमें सवार राजेंद्र पिता गेंदलाल गोटिया उम्र (46) गढ़ा जबलपुर की हालत गंभीर है वहीं चालक दिलीप पटेल पिता रामस्वरूप पटेल (26) निवासी करमेता जबलपुर, प्रवीण पिता गोरेलाल गोंटिया (47) निवासी गंगानगर गढ़ा जबलपुर, नीरज गोंटिया (35), अभिषेक कोल (6), प्रमोद कोल (5) घायल हुए हैं जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। बाइक हादसे में चालक मृत-विजयराघवगढ़ क्षेत्र के हंतला में रक्सा बाबा के समीप बाइक चालक पताली कोल (56) की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक मोड़ में स्लिप होने से चालक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयराघवगढ़ भेजा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।