नानी के आंचल में पलेगा मासूम

रीवा नानी के आंचल में पलेगा मासूम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-05 09:25 GMT
नानी के आंचल में पलेगा मासूम

डिजिटल डेस्क, रीवा।दो साल चार महीने केन्द्रीय जेल में मां के साथ रहने के बाद मासूम शुक्रवार को अपनी नानी के घर चला गया। चार नवम्बर २०१९ को अपनी मां राखी उर्फ रेखा शुक्ला के साथ वह जब केन्द्रीय जेल आया था, तब उसकी उम्र तीन वर्ष थी। उल्लेखनीय है कि अपनी मां के साथ बच्चों को जेल में सिर्फ 6 वर्ष तक रखने का प्रावधान है। मासूम अब 5 वर्ष ४ महीने का हो गया है। जिससे जेल प्रशासन ने न्यायालय की स्वीकृति के बाद मासूम को जेल से बाहर भेजने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके लिये बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह से जेल प्रशासन ने सम्पर्क किया। समिति ने महिला कैदी के परिजनों से चर्चा कर उनकी काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान महिला कैदी की मां प्रेमवती, पुत्र सीताराम मासूम को अपने साथ रख पढ़ाने-लिखाने को तैयार हो गए। शुक्रवार को प्रेमवती केन्द्रीय जेल पहुंची और मासूम को लेकर अपने घर चली गई। जेल में मां के साथ रहते हुए मासूम ने पढऩा-लिखना सीख लिया था। जिस पर उसकी नानी ने कहा कि बच्चे का दाखिला अब वह स्कूल में करायेगी।

Tags:    

Similar News