सड़कों पर आवारा मवेशियों से बढ़ा दुर्घटना का खतरा
भंडारा सड़कों पर आवारा मवेशियों से बढ़ा दुर्घटना का खतरा
डिजिटल डेस्क, भंडारा। शहर की सड़कों पर आवारा मवेशी की समस्या पुरानी है। लेकिन बढते यातायात के बिच में यह मवेशी कई बार दुर्घटना का कारण बनती नजर आ रही है। कई पशुपालक ऐसे है जो सुबह के समय अपनी मवेशी खुले में सड़क पर छोड़ देते है। शाम को दोपहिया पर बैठकर इन मवेशी को खदेड़ते हुए वह घर ले जाते है। कार्रवाई के अभाव में मवेशी सड़क पर छोड़ने का सिलसिला जारी हंै। लेकिन इससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है। मेन रोड यानी पोस्ट आफिस चौक से लेकर गांधी चौक तक सर्वाधिक भीड़ व वाहन रहते हंै। ऐसे में यहां पर पहले से यातायात की समस्या है। लेकिन शहर के पशुपालक ऐसे है जो अपने पशुओं को खुले में छोड देते है। दिन भर यह मवेशी शहर में घुम घुमकर चारे की तलाश करती है। कई बार सड़क पर बैठ जाती है। ऐसे में वाहन टकराकर दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी होती है। इस पर नगर परिषद प्रशासन ने ध्यान देकर सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने की जरूरत हैं।
रात्रि में खतरा ज्यादा
रात्रि के समय सड़क पर घुमने वाली मवेशियों से दुर्घटना का खतरा अधिक बढ़ जाता है। रात्रि के समय अंधेरे में कई बार तेज रफ्तार वाहन मवेशी से टकरा जाते हंै। इससे दुर्घटना में मवेशी घायल हो जाती है। साथ ही वाहन चालक व वाहन दोनों का नुकसान होता है। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन ने आवारा घुमने वाली मवेशी की समस्या हल करने की जरूरत है।