बैंकों, एटीएम की बढ़ाएं सुरक्षा, आनलाइन ठगी रोकें
कटनी बैंकों, एटीएम की बढ़ाएं सुरक्षा, आनलाइन ठगी रोकें
डिजिटल डेस्क , कटनी । जबलपुर में हुई कैश डिलेवरी वैन में लूट की घटना एवं आनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार को पुलिस कंट्रोलरूम में एसपी ने शहर में संचालित बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में एसपी ने बैंकों की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने, नाइट विजन सुविधा के कैमरे लगवाने एवं आनलाइन ठगी रोकने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, डीएसपी सुश्री शालिनी परस्ते, प्रभारी सायबर सेल सहित 50 बैंकों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि बैंकों, एटीएम एवं कैश डिलेवरी वैन की सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए जाएं। श्री जैन ने कहा कि वर्तमान में आनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बैंक के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही कर पीडि़त को राहत प्रदान करें और अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें। बैठक में कोतवाली टीआई अजय बहादुर सिंह, स्लीमनाबाद टीआई संजय दुबे, एनकेजे थाना प्रभारीनीरज दुबे, स्टेनो रामशरण महोबिया, सूबेदार अंजू लकड़ा उपस्थित रहीं।