ग्रामीण अंचल में देखते ही बनता है पोले का उत्साह, बैलों का हुआ पूजन

आर्णी  ग्रामीण अंचल में देखते ही बनता है पोले का उत्साह, बैलों का हुआ पूजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 12:49 GMT
 ग्रामीण अंचल में देखते ही बनता है पोले का उत्साह, बैलों का हुआ पूजन

डिजिटल डेस्क, आर्णी। महाराष्ट्र के ग्रामीण अंचल में पोला उत्साह से मनाया जाता है। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मेनरोड पर पोला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने अपनी बैल जोड़ियां सजा धजाकर लगाईं थीं। किसानों ने राजनीतिक और अन्य विषयों पर व्यंगात्मक रचनाएं सुनाईं। किसानों के पालनहार माने जानेवाले बैल का पूजन किया गया। किसान बैलों को नहला धुलाकर तैयार कर लाए थे। किसानों ने बैलों की गर्दन भी सेंकी। घर-घर बैलों की जोड़ियों की सेवा की गई। धूमधाम से पर्व मनाया गया। 

Tags:    

Similar News