रेलवे में नौकरी के नाम पर यूपी के एक शख्स ने युवक को लगाया 10 लाख का चूना

रेलवे में नौकरी के नाम पर यूपी के एक शख्स ने युवक को लगाया 10 लाख का चूना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-14 07:55 GMT
रेलवे में नौकरी के नाम पर यूपी के एक शख्स ने युवक को लगाया 10 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक शख्स को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि मामले के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं। इस मामले में आरोपी संतोष बनवारीलाल सरोज जौनपुर जिले की मछली तहसील स्थित बोदेपुर का रहने वाला है। उसने बसमत तहसील के शिवपुरी ग्राम निवासी पंडित सुधाकर ढवले नामक युवक को बातों में लिया। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए मांगे। जिसके बाद पंडित सुधाकर ढावले ने 19 जुलाई 2018 से 31 जुलाई 2019 के बीच में बैंक ऑफ इंडिया और नांदेड़ मर्चेंट बैंक शाखा बसमत के खाते से आरोपी को रकम भेजी। 

दो साल बीतने के बावजूद जब उसकी नौकरी नहीं लगी, तो पीड़त ने वसमत थाने में मामला दर्ज कराया। आरोपी संतोष सरोज के खिलाफ जालसाजी की शिकायत के आधार पर 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोधनापोड कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News