महिला से पर्स छीनने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस की हीलाहवाली
कैसे पकड़ में आएंगे बदमाश, कैमरों की बदल गई दिशा महिला से पर्स छीनने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस की हीलाहवाली
डिजिटल डेस्क,कटनी। दुबे कॉलोनी मार्ग में रुपए, मोबाइल और सोने की टॉपस रखे पर्स को पार करने वाले बदमाशों को पकडऩे में पुलिस की सुस्ती के बीच अब सीसीटीवी मामले में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। चौबीस घंटें बाद भी पुलिस ने जहां इस मामले में अभी तक मामला कायम नहीं किया है, वहीं दुबे कॉलोनी मोड़ में सरकारी मद से लगाए गए कैमरों की आंखें भी धुंधली हो गई है। दरअसल यहां पर तीन कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन तीनों की दिशा इस तरह से है कि शायद ही पुलिस इसके माध्यम से बदमाशों तक पहुंच सके। एक कैमरे के फ्रंट का हिस्सा नाली की तरफ है तो दो कैमरों की नजर सिर्फ पोल के नीचे से गुजरने वाले लोगों पर ही है। यह रहा पूरा मामला, रास्ते में मिले थे जालसाज सोमवार को महिला अनामिका गौतम पोस्ट ऑफिस के खाते से पंद्रह हजार रुपए निकालकर घर जा रही थी। दुबे कॉलोनी मोड़ में ऑटो से उतरने के बाद वह पैदल ही इस मार्ग से घर की तरफ जाने लगी। रास्ते में दो बाइक सवार मिले। जिन्होंने महिला को अनहोनी की आशंका को लेकर डराया। जिससे महिला सहम गई और बदमाशों के बहकावे में आते हुए कान में पहनी सोने की टापस को निकालकर बैग में रख दी। उसी समय बदमाश महिला का पर्स लेकर चंपत हो गए थे। जिसकी शिकायत खिरहनी चौकी में दर्ज कराई जा चुकी है।