औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, मरने वालों का आंकड़ा 60

औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, मरने वालों का आंकड़ा 60

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-27 07:12 GMT
औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, मरने वालों का आंकड़ा 60

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। भीषण गर्मी में कोरोना का प्रभाव कम होने के दावे विफल होते दिख रहे हैं। झुलसाती गर्मी के बीच कोरोना अपना जाल फैलाए जा रहा है।  बुधवार की सुबह फिर एकदम 30 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आंकड़ा 1360 पर जा पहुंचा है। साथ ही बुधवार को दो मरीजो की मौत हुई जिसमें इंदिरानगर बायजीपुरा निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति व हुसैन कॉलोनी 38 वर्षीय शख्स ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 60 हो गया है।

 इन इलाकों में  मिले मरीज

गंगापुर (1), मिसारवाडी (1), सिध्देश्वर नगर, जाधववाडी (1), शहानवाज मस्जिद परिसर (1), सादात नगर (1), भवानीनगर, पुराना मोंढा (1),जुना बाजार (1),जहागीरदार कॉलोनी (2),ईटखेडा परिसर (1),जयभीम नगर (1), शिवशंकर कॉलोनी (2), सुभाषचंद्र बोस नगर (4), अल्तमश कॉलोनी (1), शिवनेरी कॉलोनी एन-9 (1), तिलक नगर (1), एन-4 सिडको (1), रोशन गेट परिसर (1), सादाफ नगर रेलवे स्टेशन परिसर (1), हमालवाडी, रेल्वे स्टेशन परिसर (1), भाग्यनगर (1), जय भवानी नगर (3), समता नगर (1), सिल्लोड़ (1) इन  परिसरों के मरीज है। जिसमें 9 महिला व 21 पुरुष शामिल हैं। इनमें से काफी क्षेत्र नए हैं जहां अब तक कोई मरीज नहीं था लेकिन अब यहां मरीज मिलने से ये एरिया नया हाटस्पाट बन गया है।

Tags:    

Similar News