इम्तियाज जलील ने किसान आत्महत्या का मसला उठाया

लोकसभा इम्तियाज जलील ने किसान आत्महत्या का मसला उठाया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-05 16:37 GMT
इम्तियाज जलील ने किसान आत्महत्या का मसला उठाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमआईएम सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने अपने संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद में पिछले सात माह में 400 से ज्यादा किसान आत्महत्या का मसला लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह किसानों का साहूकारों के कर्ज जाल में फंसना है। उन्होने सरकार से मांग की कि किसानों को सरकारी बैंक से कर्ज दिलाने की व्यवस्था हो। जलील ने यह मसला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि मौजूदा सरकार भले ही किसान आत्महत्या खत्म करने की बात करती है, लेकिन औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में जनवरी से जुलाई 2022 तक 400 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। इसकी वजह यह है कि सरकारी बैंक किसानों को कर्ज नहीं दे रहे हैं, लिहाजा उन्हें साहूकारों के पास जाना पड़ रहा है। साहूकार किसानों को 25 से 32 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दे रहे हैं। ऐसे में जब ज्यादा बारिश से फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है तो किसान पैसा चुकता करने की स्थिति में नहीं होता और उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है। सांसद ने कहा कि आत्महत्या रोकने के लिए वह किसानों को सरकारी बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलने से ज्यादा जरूरी किसानों को राहत देना है।

Tags:    

Similar News