अवैध कलारी संचालक ने क्षेत्रीय लोगों से की मारपीट,  स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

अवैध कलारी पर मारपीट अवैध कलारी संचालक ने क्षेत्रीय लोगों से की मारपीट,  स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-18 07:32 GMT
अवैध कलारी संचालक ने क्षेत्रीय लोगों से की मारपीट,  स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क कटनी।  माधव नगर थाना अंतर्गत एसीसी संजय नगर क्षेत्र में चलने वाली अवैध कलारी के संचालक द्वारा युवकों से मारपीट कर दी गई थी । रविवार रात के दशहरे जुलूस को देखकर लौट रहे युवकों के साथ कलारी के संचालकों द्वारा मारपीट करने की घटना से गुस्साए लोगों द्वारा माधव नगर थाने में देर रात धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था।  जिसके बाद लोगों को कलारी बंद कराने की समझाइश  देकर पुलिस ने रवाना कर दिया था। सोमवार सुबह फिर कलारी संचालकों द्वारा धरना प्रदर्शन में गए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया गया था। जिससे गुस्साए लोगों द्वारा फिर एसीसी संजय नगर में माइंस ऑफिस के पास रोड बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। इस संबंध में एसीसी संजय नगर निवासी लकी शुक्ला, गोलू ठाकुर, गोमती बाई, चमेली बाई, सुमन गुडिय़ा, यादव आशा, आरती एवं भावना कोल के अनुसार संजय नगर के समीप चल रही अवैध रूप से कलारी के आसपास से गुजरने वालों को बेहद असुविधा होती है । आए दिन शराबी तत्वों की हरकतों से लोग परेशान रहते हैं । बार-बार पुलिस के ध्यानाकर्षण कराए जाने के बाद भी कलारी का संचालन नहीं बंद किया जा रहा है । लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त कलारी अवैध रूप से संचालित हो रही है। आए दिन लोगों के साथ बदतमीजी एवं मारपीट करना यहां के तत्वों की आदत बन चुकी है। सोमवार सुबह लगभग २ घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा । लोगों का कहना है कि यदि अवैध रूप से चल रही कलारी का संचालन बंद नहीं किया जाता तो स्थानीय लोगों द्वारा वृहद रूप से आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Tags:    

Similar News