बुढ़ार में शुरु हुआ कोयले का अवैध कारोबार, एसपी ने कहा होगी कार्रवाई

शहडोल बुढ़ार में शुरु हुआ कोयले का अवैध कारोबार, एसपी ने कहा होगी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-12 11:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के बुढ़ार और आसपास कोयले का मनमाना खनन व परिवहन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि कानून तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि जिले में कोयला का अवैध खनन से लेकर चोरी छिपे परिवहन पहले भी चला है। एसईसीएल की खदानों से एक टीपी के आधार पर दूसरे ट्रक में उसी नंबर का प्लेट बदलकर भी कोयला चोरी का मामला पूर्व में सामने आ चुका है। इसके अलावा सोन नदी के बटुरा घाट पर नदी किनारे कोयले की अवैध खदानें तक संचालित हुई हैं। यहां से निकलने वाले कोयले की अवैध सप्लाई अन्य जिलों में भी होती है।
 

Tags:    

Similar News