पुलिस ने पति, सास, ससुर पर दर्ज किया मामला

दहेज नहीं मिला तो रचा ली दूसरी शादी पुलिस ने पति, सास, ससुर पर दर्ज किया मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-11 12:23 GMT
पुलिस ने पति, सास, ससुर पर दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क कटनी। शादी के दस साल तक प्रताडऩा झेल रही विवाहिता ने जब विरोध किया तो ससुराल वाले उसे मायके छोड़ गए। पीडि़ता ने एक साल तक पति का इंतजार किया लेकिन कोई लेने नहीं आया तब वह पिता के साथ जब ससुराल पहुंची तो सौतन को देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वहां से लौटकर सीधे थाने पहुंची और पति, सास, ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला बड़वारा झंडाबाजार का है। पीडि़ता वर्षा तर्किहार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति दिलीप कुमार, सास दूजी बाई, ससुर मनोहर तर्किहार के विरुद्ध धारा 498, 34 आईपीसी एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्षा का विवाह दस साल पहले शहडोल के पचगांव निवासी दिलीप कुमार तर्किहार के साथ दस साल पहले हुआ था। उनकी एक संतान भी है। वर्षा ने शिकायत में बताया कि दहेज में मोटरसाइकिल एवं नगद रकम की मांग को लेकर उसे लम्बे समय से प्रताडि़ता किया जा रहा था। एक साल पहले पति दिलीप उसे मायके छोड़ गया। वर्षा ने पति का इंतजार किया लेकिन कोई लेने नहीं आया। तब वह पिछले दिनों स्वयं ही ससुराल पचगांव गई तो वहां पता चला कि दिलीप ने मार्च में दूसरी शादी कर ली। पति की दूसरी शादी से उसे ऐसा झटका लगा कि वह अवाक रह गई। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि उसे ससुराल में रुकने भी नहीं दिया। मायके लौटकर सीधे थाने पहुंची और पति, सास, ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
 

Tags:    

Similar News