मैं तो विधायकों, सांसदों की पेेंशन के भी खिलाफ हूँ...
विधायक पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल मैं तो विधायकों, सांसदों की पेेंशन के भी खिलाफ हूँ...
डिजिटल डेस्क कटनी। विजयराघवगढ़ एवं प्रदेश सरकार के पूर्वमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि मैं तो विधायकों की पेंशन के भी खिलाफ हूं। विधायक पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हैं कि मैं तो विधायकों, सांसदों की पेंशन के भी खिलाफ हूं। जितने दिन विधायक, सांसद रहे उतने दिन सुविधाएं ले लीं, वही बहुत हैं। उन्होने कहा कि पेंशन के बारे में जो मांगें की जा रही हैं वह उस पर कुछ नहीं कहेंगे। श्री पाठक ने यह बात मंगलवार को कटायेघाट में आयोजित मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। वहीं विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों पर उन्होने कहा कि चुनाव के समय दबाव बनाने ऐसी मांगें की जाती हैं, यह गलत है। जो जायज मांगें हैं उन्हे ही रखना चाहिए। वहीं शिक्षक संघ की पूर्ण वरिष्ठता और बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति पर सहमति जताते हुए कहा कि यह इतनी जायज हंै कि यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो आज ही मंच से इनकी स्वीकृति की घोषणा कर देता।