जंगली सुअर के हमले में पति ने बचाई अपनी पत्नी की जान
साकोली जंगली सुअर के हमले में पति ने बचाई अपनी पत्नी की जान
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). खेत में तुअर का बिजारोपण करते समय महिला किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस दौरान खेत में मौजूद पति ने जंगली सुअर को ढकेलकर उसपर पत्थर से हमला कर खदेड़ डाला। उसने पत्नी को बचा लिया। घटना सोनका पलसगांव में गुरूवार 16 जून की सुबह 9 बजे घटित हुई। घायल पत्नी का नाम सोनका पलसगांव निवासी सुलोचना कृष्णा लांजेवार (45) बताया जा रहा है। सुलोचना सुबह अपने खेत में जा रही थी। इस दौरान अचानक जंगली सुअर ने पैर पर काट दिया व हमला करने लगा। वहां मौजूद सुलोचना के पति कृष्णा ने जंगली सुअर को ढकेलकर पत्थर से मारा। जंगली सुअर भाग गया। इस हमले में घायल सुलोचना को साकोली के उपजिला अस्पताल में लाया। वहां उसका इलाज चल रहा है। उपजिला अस्पताल के डॉक्टर रूपेश बडवाईक ने सुलोचना को तीन दिनों तक अस्पताल में भरती रहने की सलह दी है। इस हमले के बाद आसपास के किसानों में दहशत बनी हुई है। किसानों ने वन विभाग से वन्यजीवों के बंदोबस्त करने की मांग की है।