कितने दावेदार बचे,नाम वापसी के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

नामांकन जांच के बाद मान मनोव्वल का दौर शुरु कितने दावेदार बचे,नाम वापसी के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-08 10:09 GMT
कितने दावेदार बचे,नाम वापसी के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

डिजिटल डेस्क, शहडोल। पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्यों एवं सरपंच व पंच पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को कराई गई। इस दौरान लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि किस-किसके फार्म रिजक्ट हुए या किसके सही पाए गए। स्क्रुटनी का कार्य दोपहर 3 बजे तक था, लेकिन रात 9 बजे तक प्रशासन द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की गई कि कितने फार्म सही पाए गए। निर्वाचन संबंधी सूचना सही समय पर जारी करने में लेटलतीफी की जा रही है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पंचायत चुनाव जोर पकड़ रहा है। जिन दावेदारों के नामांकन सही पाए गए हैं वे अब उन दावेदारों से संपर्क साधकर नामांकन वापस लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं जिनसे उन्हें हार का डर है। या फिर उनकी जीत को प्रभावित कर सकते हैं।
जिला व जनपद की स्थिति-
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में जिले में जिला पंचायत के 14 वार्डों में सदस्य के लिए 156 ने नामांकन दाखिल करते हुए दावेदारी जताई थी। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर क्षेत्र से 45, जनपद ब्यौहारी से 40, जनपद जयसिंहनगर से 48, जनपद बुढ़ार से 13 एवं जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामाकंन दाखिल किया था। इसी प्रकार जिले की पांच जनपद पंचायतों में सदस्य के लिए 733 अथ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर में 139, जनपद ब्यौहारी में 183, जनपद जयसिंहनगर में 144, जनपद बुढ़ार में 150 एवं जनपद पंचायत गोहपारू में सदस्य के लिए 117 अभ्यर्थियों ने अपना नामाकंन दाखिल किया था। 
सरपंच के लिए 2281 दावेदार-
जिले की 391 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 2281 दावेदानों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर क्षेत्र में 445,  जनपद ब्यौहारी में 481, जनपद जयसिंहनगर में 599, जनपद बुढ़ार में 447 एवं जनपद पंचायत गोहपारू में सरपंच पद के लिए 309 अभ्यर्थियों ने नामाकंन दाखिल किया था। वहीं पंच पद के लिए 9287 ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर में 2210, ब्यौहारी में 1441, जयसिंहनगर में 2354, बुढ़ार में 2076 एवं जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र में 1296 अभ्यर्थियों ने अपना नामाकंन दाखिल किया।
प्रेक्षक 10 तक प्रवास पर-
पंचायत चुनाव के दौरान जिले में कहीं भी आचार संहिता का उलंघन हो रहा हो तो उसकी जानकारी सीधे चुनाव पे्रक्षक को दी जा सकेगी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में पर्यवेक्षण कार्य के लिए शिवानन्द दुबे (सेवानिवृत्त आईएएस) को जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया है। मोबाइल नंबर 93994 27770 व 9424906847 है। प्रेक्षक शिवानंद दुबे 10 जून तक जिले के भ्रमण पर रहेगें और पंचायत निर्वाचन कार्यों का जायजा लेंगे। 
ट्रेनर्सों का प्रशिक्षण आज-
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नियुक्त ब्लॉक स्तर मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 8 जून को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। प्रात:11 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय प्रशिक्षण में जनपद पंचायत ब्यौहारी, बुढार एवं गोहपारू हेतु 9-9, जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं सोहागपुर हेतु 10-10 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News