आग लगने की 2 अलग-अलग घटनाओं में गृहस्थी खाक, 19 मवेशियों की जलने से मौत
सतना आग लगने की 2 अलग-अलग घटनाओं में गृहस्थी खाक, 19 मवेशियों की जलने से मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की 2 घटनाओं में गृहस्थी खाक हो गई, तो 19 मवेशी भी झुलस गए, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोलगवां पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी शेख शमीम ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर टीन शेड बनाकर बकरे-बकरियां पाल रखी थीं, जहां सोमवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक आग लग गई। यह खबर पड़ोसियों से मिलते ही शमीम ने फौरन डॉयल 100 पर सम्पर्क किया, तो पुलिस टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई और लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में 2 बकरियों और 11 बकरों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, तो टीन शेड और घर का सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। पीडि़त शमीम ने पड़ोसी रामजी गुप्ता पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, तो टीआई डीपी सिंह चौहान ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की, मगर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई। ऐसे में फॉरेंसिक टीम के जरिए भौतिक साक्ष्य जुटाकर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं सभापुर थाना क्षेत्र के तिघरा निवासी रामहित दाहिया की अहरी में शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे गृहस्थी खाक हो गई। पीडि़त ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर ट्यूबवेल चालू कर आग तो बुझाई, मगर तब तक भारी नुकसान हो चुका था, वहीं रामहित भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए बिरसिंहपुर ले जाया गया। इस घटना में लगभग 15 क्विंटल अनाज, कपड़े, साइकिल, पंखा समेत दैनिक जरूरत का सामान नष्ट हो गया, तो गाय, बैल, बछड़ा और तीन बकरियां भी जिंदा जल गईं। आगजनी की सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।