गृहमंत्री देशमुख का खुलासा - कुरियर से हो रही है ड्रग्स की तस्करी

गृहमंत्री देशमुख का खुलासा - कुरियर से हो रही है ड्रग्स की तस्करी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-03 15:09 GMT
गृहमंत्री देशमुख का खुलासा - कुरियर से हो रही है ड्रग्स की तस्करी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में ड्रग्स के कारोबार के लिए कुरियर सेवा का इस्तेमाल होता है। विधान परिषद में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह खुलासा किया। देशमुख ने कहा कि कुरियर सेवा पर किसी का नियंत्रण नहीं होता। इसलिए कुरियर के माध्यम से ड्रग्स भेजे जाते हैं। देशमुख ने कहा कि रेव पार्टी और कॉलेज के विद्यार्थियों में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है। हालांकि ऐसे मामले सामने आने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। मंगलवार को सदन में कांग्रेस सदस्य अनंत गाडगील ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था।

नाईजीरियाई खुद के खिलाफ दर्ज कराते हैं मामले  

इस पर गृहमंत्री देशमुख ने कहा कि मुंबई और ठाणे में नाईजीरिया के नागरिक बड़े पैमाने पर यह कारोबार करते हैं। नाइजीरिया के नागरिक मुंबई में आने के बाद पहले अपने पासपोर्ट फाड़कर फेंक देते हैं। इसके बाद वह मोबाइल, सीम कार्ड और पर्स चोरी करके अपने आप को फंसा लेते हैं। इसके बाद अदालत में उनके मामले चलते रहते हैं। इस कारण उन्हें उनके देश में भेजना मुश्किल होता है। इसके लिए सरकार आंध्र प्रदेश की दिशा कानून के तर्ज पर विदेशी नागरिकों के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए नई नीति बनाएगी। देशमुख ने कहा कि ड्रग्स की लत से विद्यार्थियों को बचाने के लिए अभिभावकों को गंभीरता से मार्गदर्शन करना चाहिए। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों और प्रोफेसरों को भी जागरूकता फैलाना चाहिए। देशमुख ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के बाहर गस्त लगाने के लिए दस्ते की संख्या में वृद्धि की जाएगी। हेरोइन, कोकीन, एलएसडी के अलावा अब सिंथेटिक ड्रग्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। उन्होंने बताया कि साल 2019 में ड्रग्स के 14 हजार 29 मामले दर्ज कर 14 हजार 805 आरोपियों को गिराफ्तार किया गया था। इन मामलों में 16 हजार 522 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी जिसकी कीमत 2,81,96,33,945 रुपए है। 

Tags:    

Similar News