बिजली उपभोक्ताओं के लिए अधिक बिल सिरदर्द बना हुआ है
टेक्निकल फॉल्ट: चुकाने होंगे 35 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए अधिक बिल सिरदर्द बना हुआ है
डिजिटल डेस्क,कटनी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अधिक बिल सिरदर्द बना हुआ है। मामला बरही के वार्ड क्रमांक छह का है। उपभोक्ता शंकर लाल गुप्ता जो फल का व्यवसाय करते हुए जीवन-यापन कर रहे हैं। उनके यहां पर अगस्त में 35 हजार रुपए का बिजली बिल आ गया। यह स्थिति तब निर्मित हुई, जब उपभोक्ता नियमित रुप से मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल जमा करते आ रहा है। अधिक बिजली बिल लेकर जब वह विभाग के सहायक अभियंता के पास पहुंचा तो वहां पर उसे राहत नहीं मिली, बल्कि अधिकारी द्वारा यह कहा गया कि टेक्निकल समस्या के चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। अब उसे पूरे 35 हजार रुपए चुकाने होंगे। जवाब सुनकर व्यापारी ठगा सा रह गया और माथा पकड़ कर विभाग को कोसते हुए लौट आया। सहायक अभियंता चंचल गुप्ता का कहना है कि सिस्टम में फॉल्ट होने की वजह से मीटर रीडिंग 100 यूनिट के हिसाब से चल रही थी, जबकि उपभोक्ता का मीटर 300 से 400 यूनिट के हिसाब से चल रहा था। टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण यह मिस्टेक हुई है। उपभोक्ता को बिजली का बिल जमा करना पड़ेगा। इसके अलावा कोई उपाय नहीं है।