भाई-बहन और मां सहित चालक को की मौत, जीप को ट्रक ने मारी टक्कर

भाई-बहन और मां सहित चालक को की मौत, जीप को ट्रक ने मारी टक्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-25 09:32 GMT
भाई-बहन और मां सहित चालक को की मौत, जीप को ट्रक ने मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क, रीवा। हाइवे पर  एक बेलगाम ट्रक  ने मैहर के लिए जीप से निकले भाई-बहन और मां सहित चालक को मौत  की नींद सुला दिया। रीवा-प्रयागराज मार्ग पर बीती रात हुए इस हादसे में दो बच्चे सहित चार लोग घायल भी है।  मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव में हुई   इस घटना में की जानकारी मिलते ही  सुबह मृतकों के परिवार से जुड़े लोग  गंगेव और रीवा पहुंचे। जानकारी के अनुसार यूपी से मिश्रा परिवार बच्चे के मुण्डन के लिए मैहर जा रहा था।  बीती रात जैसे ही इनकी जीप गंगेव में कॉलेज के समींप पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से जाकर  टकरा गया। इस घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का भी एक पहिया निकल कर दूर चला गया।

ये हैं मृतक

इस घटना में प्रेेमा देवी पत्नी त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा 50 साल निवासी बगई खुर्द थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज यूपी और इनकी बेटी रेखा शुक्ला पत्नी प्रभा शुक्ला 32 वर्ष निवासी सिंगलदीप थाना भहारिया जिला प्रयागराज सहित चालक नीरज सिंह पटेल पुत्र राजेश कुमार सिंह 22 साल निवासी चिलौड़ा थाना फूलपुर जिला प्रयागराज की मौके पर मौत हुई। जबकि जितेन्द्र कुमार पुत्र त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा 30 साल निवासी बगई खुर्द थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज यूपी ने संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचकर दम तोड़ा।

ये हैं घायल

चालक के अलावा एक ही परिवार के  तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। जिसमें त्रिभुवन  प्रसाद मिश्रा पुत्र रमाकांत 65 वर्ष, ललिता मिश्रा पत्नी जितेन्द्र 22 वर्ष, अभी मिश्रा पुत्र जितेन्द्र 1 वर्ष एवं दृष्टि शुक्ला पुत्री प्रभा शुक्ला डेढ़ वर्ष शामिल हैं। इन सभी को रात में ही संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचाकर इलाज शुरू करा दिया गया था। जिसमें त्रिभुवन को ज्यादा चोट है।

इनका कहना है

ट्रक-जीप भिडंत में चार लोगों की मौत हुई है। जीप में सवार लोग मुण्डन संस्कार के लिए मैहर जा रहे थे। मृतकों में जीप चालक भी शामिल है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं। घायलों की हालत ठीक है। ट्रक को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है। राजकुमार मिश्रा, टीआई मनगवां
 

Tags:    

Similar News