कपास और तुअर की आड़ में गांजे की खेती, 2 गिरफ्तार - 16.20 लाख माल जब्त
बड़ी कार्रवाई कपास और तुअर की आड़ में गांजे की खेती, 2 गिरफ्तार - 16.20 लाख माल जब्त
Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-16 14:16 GMT
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले की उमरखेड़ तहसील के बिटरगांव पुलिस थाना अंतर्गत कपास और तुअर की फसल के आड़ में गांजे की खेती करनेवाले दो लोगों को पुलिस ने रविवार 16 अक्टूबर को गिरफ्तार कर खेत से 266 किलो गांजे के पौधे जब्त किए हैं। जब्त किए गए गांजे की कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए हैै। बिटरगांव पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम आनंदराव जाधव और उल्हास जाधव हैै।