टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24 घण्टे हो रही है सुनवाई

टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24 घण्टे हो रही है सुनवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 09:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम, स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष टोल फ्री नम्‍बर-1950 है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है, कि यदि कोई व्‍यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्‍यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्‍प्रेरित करने के उद्देश्‍य से नगद या वस्‍तु रूप से में कोई परितोषण देता है, या लेता है, या कोई व्‍यक्ति किसी अभ्‍यथी या निर्वचक, या किसी अन्‍य व्‍यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की रिश्‍वत की पेशकश करता है, या उसे रिश्‍वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने के मामलों की जानकारी है, तो उसके द्वारा कन्‍ट्रोल रूम पर सूचित किया जा सकता है।

Similar News