हाइवा में फँसकर आधा किलोमीटर घिसटी बाइक, पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बायपास पर हुआ हादसा हाइवा में फँसकर आधा किलोमीटर घिसटी बाइक, पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईवे पर हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खजरी खिरिया बायपास पर सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाइवा के अगले चाक के नीचे फँसकर बाइक व सवार करीब आधा किलोमीटर तक घिसटते रहे, जिसके बाद चालक ने किसी तरह वाहन को रोका और भाग गया। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चकाजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन चला और हाईवे पर भारी वाहनों की कतार लगी रही।
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार नुनिया खुर्द निवासी सुरेश चौबे उम्र 45 वर्ष सोमवार को अपने बेटे अभि उर्फ अंश चौबे को बाइक क्रमांक एमपी 20 एमवाय 3248 पर बैठाकर अंधमूक बायपास स्थित स्कूल छोडऩे के लिए घर से निकले थे। खजरी खिरिया बायपास पर पीछे से डस्ट लोडकर आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6393 के चालक ने तेज गति से भागते हुए बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की टक्कर लगने से बाइक पर बैठा बालक उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई, वहीं हाइवा में फँसकर करीब आधा किलोमीटर तक घिसटने के कारण बाइक सवार पिता की बुरी तरह घायल होने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और आक्रोश बढ़ता देख आनन-फानन में मौके पर क्रेन बुलाकर हाइवा के नीचे फँसी बाइक व उसके चालक के शव को निकालकर पीएम के लिए मेडिकल भेजा गया। उधर हाइवा जब्त कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
ग्रामीणों ने घेरा हाइवा
हादसे के बाद वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने हाइवा को घेर लिया था। सूचना पाकर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और हाइवा में फँसी बाइक व चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। मौके पर क्रेन बुलाकर हाइवा के नीचे से बाइक व मृतक के शव को निकाला गया।
हाइवा राजसात करने की माँग
हादसे के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीणों की माँग थी कि वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार कर हाइवा राजसात किए जाने की कार्रवाई की जाए। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी कि वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार पंजीयन विभाग में वाहन का रजिस्ट्रेशन संगीता गुप्ता पति विनय गुप्ता सिहोरा रोड के नाम पर दर्ज है। वाहन मालिक को सूचना देकर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
आक्रोशित लोगों का कहना था कि आये दिन ऐसे हादसों में निर्दोष लोगों को अपनी जान गँवाना पड़ती है। उसके बावजूद खजरी खिरिया चौक पर हादसों को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गये हैं। हंगामा बढऩे की सूचना पर माढ़ोताल, अधारताल, गोहलपुर थाने के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ एसडीएम रिषभ जैन, सीएसपी तुषार सिंह, प्रभात शुक्ला आदि मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। खजरी खिरिया चौक पर चकाजाम के चलते हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी, जिसके चलते प्रदर्शन समाप्त होने के बाद घंटों आवागमन बाधित रहा।
परिवार में छाया मातम
खजरी खिरिया में हुए हादसे की जानकारी लगने पर मृतकों के परिवार में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारोंं की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए चालक की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाते हुए उन्हें मेडिकल रवाना किया। उधर मेडिकल अस्पताल पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और उन्हें हादसे पर भरोसा नहीं हो रहा था।