मार्बल माइंस में बारूद के ढेर से गायब पहरेदार, आग से बचाव के भी नहीं

कटनी मार्बल माइंस में बारूद के ढेर से गायब पहरेदार, आग से बचाव के भी नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-03 09:53 GMT
मार्बल माइंस में बारूद के ढेर से गायब पहरेदार, आग से बचाव के भी नहीं

डिजिटल डेस्क, कटनी ।जिले में विस्फोटक पदार्थ का लाइसेंस कर काराबोर करने वाले कारोबारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मामला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र का है। कलेक्टर की टीम जब एमएसए डबल्यू एंड सन्स पार्टनर मोहम्मद अब्बास के माइंस में दबिश दी तो यहां पर कई तरह की लापरवाही सामने आई। सबसे बड़ी बात यह रही कि मैग्नीज के चारों तरफ पहरेदारी नहीं रहे। इतना ही नहीं आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं रहे। सत्यापन टीम की रिपोर्ट पर बारुद और अन्य सामग्री की अधिग्रहण करते हुए टीम को आगामी कार्यवाही का आदेश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए हैं।
इस तरह से पग-पग में मिली लापरवाही
सत्यापन प्रतिवेदन अनुसार माइंस में मैग्नीज में एक्सप्लोसिव के रखरखाव की समुचित व्यवस्था अनुज्ञप्तिधारी द्वारा नहीं की गई। मैग्नीज में अग्निशामक उपकरण की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। मैग्नीज में हैजर्ड डिवीजन कैटेगरी का बोर्ड नहीं लगा था। निरीक्षण के दौरान मग्नीज के चारों ओर पहरेदार की व्यवस्था नहीं पाई गई। मैग्नीज के चारो ओर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं मिली एवं मैंगनीज में एयर कंडीशन के तारों एवं प्रकाश व्यवस्था को अग्निरोधक नहीं बनाया गया है। मैग्नीज की चाबी निकालने की निर्धारित प्रक्रिया भी नहीं थी।
डेंजर एरिया का बोर्ड भी नहीं लगा रहा
माइंस में जिस जगह पर मैग्नीज रखा गया था। वहां पर तो डेंजर एरिया का बोर्ड भी नहीं लगा था। जिससे अन्य लोगों पर खतरा मंडरा रहा था। लापरवाही का आलम यह रहा कि यहां पर कोई भी सामान्य रुप से पहुंच सकता था। ऐसे में चिंगारी कहीं शोला न बन जाए। इस बात की भी आशंका अधिकारियों ने यहां पाई। मैग्नीज में प्रवेश करने वालों के लिये प्रवेश पत्र की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।
मौके पर विवरणी भी नहीं दिखाया
इसके साथ ही भौतिक सत्यापन उपरांत जांच दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार अभिलेख संधारण एवं त्रैमासिक विवरणी प्रस्तुत किया जाना नहीं पाया गया। जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन के उपरांत अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अनियमितता एवं शर्तों का उल्लंघन किया जाना पाया गया, जो कि लोक शांति एवं सुरक्षा के विपरीत है। प्रशासन से सभी अनुविभागीय स्तर पर टीम का गठन किया है।

Tags:    

Similar News