एसजीएमएच में मॉ का इलाज करा रहे पूर्व छात्र नेता से गार्ड ने की मारपीट
गेट पास को लेकर विवाद, अमहिया थाना में की शिकायत एसजीएमएच में मॉ का इलाज करा रहे पूर्व छात्र नेता से गार्ड ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क रीवा । संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में बीमार मॉ का इलाज करा रहे पूर्व छात्र नेता के साथ गार्ड द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। गेट पास को लेकर हुए विवाद में गार्ड द्वारा पहले धक्का दिया, इसके बाद मारपीट करते हुए वार्ड से सिक्योरिटी गार्ड रूम तक ले जाया गया। इस घटना की शिकायत अमहिया थाना में की गई है। सेमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाला सुनील द्विवेदी अपनी बीमार मॉ को इलाज के लिए शुक्रवार को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लेकर गया। मॉ को तीसरी मंजिल में भर्ती कराकर उनकी देखरेख में जुट गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच गार्ड पहुंचा और गेट पास की मांग की। जिस पर अटेंडर ने कहा कि अभी मॉ को लेकर आया हॅू। साथ में कोई और नहीं है। कुछ देर में पास बनवा लूंगा। आरेाप है कि इतने में गार्ड आगबबूला हो गया और धक्का देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद कई अन्य गार्ड पहुंच गए और मारपीट करते हुए सिक्योरिटी गार्ड रूम तक ले गए।
जानकारी मिलते ही साथी पहुंच गए
मॉडल साइंस कॉलेज के पूर्व छात्र नेता सुनील द्विवेदी के साथ अस्पताल में मारपीट की जानकारी मिलते ही साथी पहुंचने लगे। यहां तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी। पुलिस ने विवाद को शांत कराया। पीडि़त सुनील ने अमहिया थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।