चाय की चुस्की में घुल गए गिले-शिकवे - आवेदक ने माफी मांगकर मामला समाप्त किया
जिला विधिक सेवा प्राधिककरण की सकारात्मक पहल चाय की चुस्की में घुल गए गिले-शिकवे - आवेदक ने माफी मांगकर मामला समाप्त किया
डिजिटल डेस्क कटनी । रुपयों के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद का निपटारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया ने पक्षकारों को चाय पिलाकर कराया। समझाइश का यह असर हुआ कि आवेदक ने 57 हजार रुपये के बदले केवल 15 हजार रुपये लेकर अनावेदक के पैर छूकर माफी मांगी एवं आवेदन व एफआईआर वापस लेने की सहमति भी दी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेरा निवासी धनेश चौधरी पिता भजनलाल चौधरी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जागेश्वर लोधी के विरूद्ध मजदूरी 57000 रुपये दिलाये जाने एवं भविष्य में अनावेदक द्वारा परेशान न किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके अतिरिक्त दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की एफआईआर एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत आवेदन संबंधित थाने में किया जा चुका है। इस आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आवेदक एवं अनावेदक को मीडिएशन कार्यवाही हेतु कार्यालय में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी कर पृथक-पृथक सिटिंग कार्यवाही की गई। अनावेदक से चर्चा किये जाने पर उसने बताया कि आवेदक को संपूर्ण राशि का भुगतान किया जा चुका है तथा कोई राशि दिया जाना शेष नहीं है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी मनीष कौशिक ने दोनों पक्षों को चाय पर आमंत्रित किया एवं मीडिएशन के माध्यम से मामले के निराकरण के फायदे समझाया। समझाईश के बाद आवेदक धनेश चौधरी ने अनावेदक जागेश्वर लोधी के पैर छूकर माफी मांगते हुये मामले के सौहाद्र्रपूर्ण निपटारा हेतु अपनी सहमति प्रदान की। उनके द्वारा राशि 57000 रुपये के स्थान पर 15000 रुपये के भुगतान एवं की गई आवेदन/एफआईआर को वापस लेने हेतु भी सहमति व्यक्त किया।