कौंडिय़ों के भाव बेच दी सरकारी जमीन, 40 अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर

10 करोड़ से अधिक है जमीन की कीमत कौंडिय़ों के भाव बेच दी सरकारी जमीन, 40 अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-01 14:33 GMT

डिजिटल डेस्क कटनी। दुगाड़ी नाला के पास एमएसडब्ल्यू प्लांट से लगी  एक हैक्टेयर भूमि बुधवार को जिला प्रशासन ने कब्जे से मुक्त कराई। मुक्त कराई जमीन का बाजार मूल्य दस करोड़ रुपये बताया गया है। एसडीएम की मौजूदगी में राजस्व,  नजूल, नगर निगम व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लगभग 40 अतिक्रमण हटाए। वहीं कब्जाधारियों के बयान पर जमीन बेचने के आरोपी रामदास यादव को पुलिस हिरासत में सौंपा।   एक दिन पहले ही जनसुनवाई में यहां अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। जिस पर अपर कलेक्टर ने नजूल तहसीलदार को फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार के अंक में दैनिक भास्कर ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
25 से ज्यादा मकानों का चल रहा था निर्माण-
एसडीएम नदीमा शीरी  ने बताया कि ग्राम टिकुरी में खसरा क्रमांक 1/1 वगैरह रकबा 18.192 के अंश भाग की लगभग एक हैक्टेयर भूमि में अतिक्रमणकारियों द्वारा कच्चे-पक्के निर्माण किए जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को  एक हेक्टेयर भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। राजस्व अमले के साथ नजूल, नगर निगम और पुलिस की उपस्थिति में चार जेसीबी की मदद से कब्जे हटाने का किया गया। जिसमें लगभग 40 अर्ध निर्मित मकानों को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अतिक्रमण करने वालों को अमले चेतावनी भी दी है कि दोबारा कब्जा पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
10 दिन से चल रहा था खेल-
तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर निर्माण करने वालों ने बताया कि रामदास यादव नामक युवक द्वारा उनसे पैसे लेकर कब्जा कराया जा रहा था। आरोपी द्वारा विजय कुमार से 15 हजार रुपये, सुषमा उपाध्याय से 40 हजार रुपये, गौरा यादव से 30 हजार रुपये लिए गए थे। कब्जाधारियों के बयान के  चलते रामदास यादव को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।  तहसीलदार के अनुसार बीते 10 दिनों से दुगाड़ी नाला के समीप शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिस पर वहां कब्जा करने वालों को बेदखली के नोटिस जारी किए गए थे।

Tags:    

Similar News