मन्दसौर: पात्र परिवारों के सदस्यों के आधार सीडिंग का कार्य उचित मूल्य दुकानो पर पीओएस मशीन के माध्यम से करवाये
मन्दसौर: पात्र परिवारों के सदस्यों के आधार सीडिंग का कार्य उचित मूल्य दुकानो पर पीओएस मशीन के माध्यम से करवाये
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर जिला आपूर्ति अधिकारी जिला मदसौर द्वारा बताया गया कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा बेहतर करने के लिए जिले में पात्र परिवारों के सदस्यों के शतप्रतिशत आधार सीडिग का कार्य उचित मूल्य दुकानो पर पीओएस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। अतः जिन पात्र परिवारों के सदस्यों के आधार नबंर पीओएस मशीन में सीड नही है वे उचित मूल्य दुकान पर मय आधार कार्ड के उपस्थित होकर अपना आधार नंबर अनिवार्य रूप से सीड करवाए। संचालक खाद्य द्वारा बताया गया कि जिन सदस्यों के आधार सीड नही है या गलत आधार नंबर दर्ज है वे सदस्य अपने मोबाइल पर गुगल प्ले स्टोर से एम राशन मित्र नामक मोबाइल एप पर जाकर भी आधार ओटीपी के माध्यम से इकेवायसी करके भी पात्रता पर्ची में आधार नंबर दर्ज कर सकते है। इसके अतिरिक्त स्थानिय निकाय- जनपद पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका को भी आधार सीडिंग हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई है। समस्त हितग्राही इसी माह अनिवार्यतः किसी भी माध्यम से अपना आधार नबंर राशन कार्ड में दर्ज कराए।