लगातार हो रही बारिश से खोले बांधों के गेट 

मौसम की करवट  लगातार हो रही बारिश से खोले बांधों के गेट 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-11 15:05 GMT
 लगातार हो रही बारिश से खोले बांधों के गेट 

डिजिटल डेस्क, यवतमाल.  जिलों में लगातार  बारिश हो रही है। बारिश के कारण अनेक बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। भंडारा में दो दिन तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। भंडारा में दो दिनन से जमकर बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह से जिले में बारिश होती रही। यवतमाल जिले में पिछले तीन-चार दिन तक लगातार बारिश हुई। इस कारण  जिले के 10 बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले स्तर के क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका है।   अमरावती जिले के अनेक हिस्सों में  पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। बारिश के कारण अपर वर्धा जलाशय के 7 दरवाजें मंगलवार को सुबह खोले गए तथा शहानुर जलाशय के चार दरवाजें खोलकर पानी छाेड़ा जा रहा है। गोंदिया जिले में लगातार दूसरे दिन भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसके कारण आम जनजीवन पर भी इसका असर दिखाई पड़ा।  

Tags:    

Similar News