असम, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली और यूपी की युवतियों से स्पा सेंटरों में कराते थे देह व्यापार

तीन सेंटरों पर पुलिस का छापा, 23 लोगों को बनाया आरोपी असम, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली और यूपी की युवतियों से स्पा सेंटरों में कराते थे देह व्यापार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 17:43 GMT
असम, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली और यूपी की युवतियों से स्पा सेंटरों में कराते थे देह व्यापार

डिजिटल डेस्क कटनी। शहर के तीन स्पा सेंटरों में पुलिस ने दबिश देते हुए अनैतिक देह व्यापार के धंधे को उजागर किया। यहां पर असम, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली और यूपी की युवतियां बुलाकर संचालक उनसे देह व्यापार कराते थे। संचालकों और पकड़ी गई युवतियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। दरअसल शहर में पिछले एक वर्षों के अंतराल में स्पा सेंटरों की बाढ़ आ गई। एसपी सुनील जैन को सूचना मिली कि यहां पर अवैध तरीके से देह व्यापार होता है। जिसके बाद महिला अधिकारी डीएसपी शालिनी परस्ते और महिला थाना प्रभारी मंजू जैन को कार्यवाही का जिम्मा सौंपा। शनिवार देर रात टीम में शामिल पांच थानों की पुलिस एक साथ तीन स्पा सेंटरों में पहुंची। जिसके बाद यहां पर काम करने वाली युवितयों को भागने का मौका नहीं मिला और वे पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। ओला, अवा और ग्लैमर स्पा सेंटरों में 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
ओला में सतना कर रहा संचालक
ओला स्पा सेंटर का संचालन सतना निवासी रजनीश तिवारी कर रहा था। यहां पर मैनेजर आशीष द्विवेदी को उसने कर्मचारी रखा था। यहां पर 11 लोगों के विरुद्ध मामला कायम किया गया है। संचालक और मैनेजर के साथ पुलिस ने राज सेन (23) निवासी विवेकानंद वार्ड थाना रंगनाथ नगर, अनुज बेलिया (24) निवासी मंगलनगर, नदीम खान (24) निवासी मंगलनगर, रेखा यादव (22) निवासी जबलपुर बरेला, नाजमीन खान (35) निवासी बाम्बे, सम्पा दीनिया (22) निवासी गुवाहाटी सेंट्रल असम, मॉजू कर्नवर्ट (28) निवासी गुवाहाटी सेंट्रल असम,अंजली ठाकुर (32) निवासी गोसलपुर जबलपुर, प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा को आरोपी बनाया गया है।
अवा-ग्लैमर में भी हुई कार्यवाही
इसी तरह से अवा स्पा सेंटर में  अकबर मंसूरी 25 साल निवासी बरगवा थाना रंगनाथनगर, दुर्गेश सोनी निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कटनी,अंजली लामा (28) निवासी महिपालपुर दिल्ली, रूपा नाग (30) निवासी चतरा झारखंड, रानू नायक (33) निवासी सेक्टर 18 फरीदाबाद, चंद्रकला गिरी (30) निवासी महिपालपुर नई दिल्ली, रोहित चावला (22) निवासी खैवरलाइन थाना माधवनगर, उमेश विश्वकर्मा (34) निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना माधवनगर के विरुद्ध पुलिस ने मामला बनाया। कटाये घाट स्थित ग्लैमर स्पा सेंटर में संजना डोलानी  (35) निवासी मुरार जिला ग्वालियर, पूजा उर्फ  सावित्री दुबे  (38) निवासी राय कालोनी थाना माधवनगर,  रजवेन्दर कौर (33) निवासी भीलवाड़ा राजस्थान और सोनी खा (26) निवासी हिम्मतगंज इलाहाबाद पर मामलाबनाया गया है।
एक हजार रुपए में सौदा
पुलिस ने फंटरों (नकली ग्राहकों) को स्पा सेंटर में भेजा। यहां पर एक  हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद नकली ग्राहक अंदर चले गए। उसी समय पुलिस ने दबिश दी। तीनो स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि ग्राहकों को देखने के बाद यहां के मैनेजर उनके साथ सौदा करते थे। बरगंवा के ओला सेंटर से 9, अवा स्पा सेंटर से 8 और गैलेक्सी स्पा सेंटर से पुलिस ने 4 युवतियों को पकड़ा।
लाइसेंस की आड़ में व्यापार
संचालकों ने मसाज के नाम पर लाइसेंस भी ले रखा था। इसकी आड़ में वे युवतियों से देह व्यापार कराते थे। यहां पर रजिस्टर में दर्ज कर्मचारी से अधिक कर्मचारी मिले। कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक नेहा मौर्य, रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल, माधवनगर थाने से उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय, चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर, प्रियंका राजपूत के साथ अन्य पुलिस बल रहा। एसपी ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जहां कहीं पर भी सूचना मिलेगी, कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News