सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

फ्रेशर्स पार्टी सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-16 06:23 GMT
सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन में नये विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सेक्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे के वक्तव्य से हुआ। जिसमें उन्होने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने के गुणों से अवगत कराया। साथ ही जूनियर एवं सीनियर छात्रों को एक दूसरे को आदर करने को कहा। कार्यक्रम के अतिथि डॉ. डी.एस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनायें तथा उसे पाने का निरंतर प्रयास करते रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के माध्यम से नये और पुराने छात्रो ने परिचय के द्वारा एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विद्यार्थी दीपेश उपाध्याय और श्रेया पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं ने अत्यंत खूबसूरत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम में सेक्ट बी.एड की उप प्राचार्य डॉ संजु शर्मा व प्राध्यापिका डॉ. संगीता खरे कार्यक्रम में जज के रूप में उपस्थित थी। जिनके सिलेक्शन द्वारा सत्र 2022-23 के मिस्टर फ्रेशर विनायक बक्षी व मिस फ्रेशर निकिता परिहार को चुना गया। इसी श्रृंखला में मिस्टर ईव अभय चतुर्वेदी व मिस ईव मेहक कटारे चुनी गई। कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज डीन एकेडिमिक श्री नितिन कुमार मोढ़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के एच.ओ.डी श्री उमेश कुमार, विज्ञान संकाय के एच.ओ.डी  डॉ. रवीन्द्र श्रीवास्तव तथा संस्था के समस्त प्राध्यापक व समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। इस समस्त कार्यक्रम का मार्गदर्शन शिक्षकों द्वारा किया गया।  
 

Tags:    

Similar News