राज्य खो-खो टीम में यवतमाल के चार खिलाड़ी
यवतमाल राज्य खो-खो टीम में यवतमाल के चार खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. हाल ही में नागपुर जिला खो-खो एसोसिएशन द्वारा की गई चयन परीक्षा में राज्य खो-खो टीम में यवतमाल के 4 खिलाड़ी चुने गए हैं। इसमें 2 छात्र और 2 छात्राओं का समावेश है। जिससे इन खिलाड़ियों की सराहना हो रही है। काटोल में हुई विदर्भ स्तरीय सब जूनियर खो-खो चयन स्पर्धा में स्थानीय 9 जयहिंद क्रीड़ा मंडल के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें लो.बा.अणे विद्यालय के लकी परमेश्वर गवई, विवेकानंद विद्यालय के प्रतीक अशोक शिरपुरकर था अभ्यंकर कन्या शाला की कोमल राजेंद्र मडावी, नाताल इंग्लिश मीडियम स्कूल की वंशिका प्रशांत ओंकार का समावेश है। यह खिलाडी सातारा जिले के फलटन में होने वाली राष्ट्रीय खो-खो स्पर्धा में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। इन सभी खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रदीप वानखड़े, विनायक बोदडे, अमोल बोदडे, प्रशांत वानखडे, कैलाश शिंदे, विकास टोणे, राजू घावडे, प्रशिक्षक पंकज रोहणकर, जम्मू लालूवाले, अविनाश जोशी आदि को दिया है।