पेयजल योजना के पाइप चोरी करते चार गिरफ्तार
सतना पेयजल योजना के पाइप चोरी करते चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के हटवा गांव से पेयजल योजना के पाइप चोरी कर रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 31 लाख कीमत के ट्रक, हाइड्रा व पाइप जब्त कर लिए। टीआई रोहित कुमार ने बताया कि 2 अप्रैल की रात को मुखबिर से पाइप चोरी की खबर मिलने पर हटवा गांव के पास दबिश दी गई, तो कुछ लोग हाइड्रा के जरिए ट्रक में पाइप लोड़ करते मिले, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, मगर घेराबंदी कर 4 लोगों को पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान संजीव पुत्र चतुरीलाल कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी नगला-किरार और अंकित कुशवाहा पुत्र अंतराम 19 वर्ष, निवासी अरांव जिला फिरोजाबाद (यूपी), अच्छेलाल पुत्र मोहनलाल कोरी 28 वर्ष, निवासी कोठी और करण उर्फ गोलू पुत्र लल्लू कोल 20 वर्ष, निवासी पडरा, जिला रीवा, के रूप में की गई। इनके साथ ही मौके से 15-15 लाख कीमत के ट्रक क्रमांक एचआर 69 सी- 2731 और हाइड्रा क्रमांक एमपी 17 डीए- 0713 के अलावा ट्रक में लोड एक लाख के 4 पाइप भी जब्त किए गए।
गाड़ी मालिकों के इशारे पर कर रहे थे चोरी ---
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ट्रक के चालक संजीव और खलासी अंकित ने अपनी गाड़ी के मालिक मोहम्मद दिलशाद निवासी लोनी जिला गाजियाबाद एवं हाइड्रा के ड्राइवर अच्छेलाल व खलासी करण कोल ने वाहन स्वामी हरनेक सिंह निवासी रीवा, के कहने पर हटवा गांव के बाहर रखे पाइप ट्रक में लोड़ करने का खुलासा कर दिया। चारो लोगों को बताया गया था कि हटवा में दो लोग मिलेंगे, जिनकी बताई जगह से पाइप उठाकर दूसरे स्थान पर ले जाना है। उक्त दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी मालिकों की भूमिका की जांच करने के साथ ही फरार संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है। वहीं पकड़े गए चारो आरोपियों को रविवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।