वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जंगलों में तैनात रहे वनरक्षक
जबलपुर वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जंगलों में तैनात रहे वनरक्षक
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। होली के दौरान जंगलों में आगजनी की रोकथाम और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वनरक्षकों की टीम को विशेष रूप से पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जबलपुर वन मंडल की भी सभी रेंजों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दरअसल बीते दो वर्षों के दौरान होली के दौरान कई जंगलों में आग लगने के साथ वन्य प्राणियों के शिकार हुए थे, जिसको लेकर इस बार वन मुख्यालय ने पुलिस की तरह वन विभाग को भी सुरक्षा के लिए निर्देशित किया था।
खेत से जलाशय में लौटे मगरमच्छ
खमरिया के आमानाला स्थित खेत में डेरा डालने वाले मगरमच्छों का झुंड गुरुवार की सुबह वापस परियट जलाशय लौट गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह बारिश के बाद परियट जलाशय से निकले चार मगरमच्छ आमानाला निवासी एसपी बहुगुणा के खेत में पहुँच गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुँची, लेकिन कीचड़ ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। बुधवार को भी रेस्क्यू नहीं हो सका, लेकिन गुरुवार की सुबह तेज धूप होने के बाद मगरमच्छ खुद ही जलाशय में लौट गए।