5 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 चोरियों का खुलासा, 15 लाख रूपये का माल बरामद

 5 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 चोरियों का खुलासा, 15 लाख रूपये का माल बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-09 13:23 GMT
 5 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 चोरियों का खुलासा, 15 लाख रूपये का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस ने यहां एक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख रूपये के सोना चांदी के जेवर बरामद किये है ।इन चोरों ने आस पास के जिलों में दस से भी ज्यादा स्थानों पर चोरी की वारदातों  को अंजाम दिया है । इस संबंध में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में मकान की दीवाल में सेंध लगाकर हो रही चोरियों को गम्भीरता से लेते  हुये  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रात्रि मे चैकिंग प्वाईट लगाकर वाहनों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. रायसिंह नरवरिया के मार्ग निर्देशन में देहात के सभी थानों में पिछले 1 माह से चैकिंग प्वाईट लगाया जाकर चैकिंग की जा रही है। अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री शिवेश सिंह बघेल के द्वारा भी क्राईम ब्रांच की टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है। 

बेचने की फिराक में थे चोरी के जेवर  

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जबलपुर-रोसरा रोड पर एक बुलेरो क्र. एमपी 21 सीए 1021 में कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो जेवर बेचने की बात कर रहे है, बाहर के हैं, संदिग्ध प्रतीत हो रहे है । सूचना पर एसडीओपी पाटन एस.एन. पाठक के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस के द्वारा दबिश दी गयी ।  बुलेरो मे सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गए आरोपियों में सुशील पटेल, 2) रामदास वासूदेवा 3) अंगोली सनोरिया, 4) रामदीन मांझी  5) सुमित सनोरिया शामिल है , इनके पास से सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए । आरोपियों ने सघन पूछताछ में 1 वर्ष के अंदर  थाना पाटन, शहपुरा, सिहोरा, गोसलपुर, पनागर, चरगवॉ, तिलवारा अन्तर्गत गॉवो में रैकी कर  अपने साथी समीम एवं बिरजू के साथ मिलकर घर की दीवाल में छेद कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चुराना स्वीकार किया। आरोपियों के बतायेनुसार तस्दीक की गयी तो  थाना पाटन , शहपुरा पनागर ,गोसलपुर , सिहोरा , तिलवारा में चोरी के दस मामले का पता चला । पकड़े गये आरोपियो की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी लगभग 30 तोला, एवं चांदी के जेवर वजनी लगभग साढे तीन किलो कें  कुल कीमती 15 लाख रूपये के एवं चोरी की वारदात में प्रयुक्त बुलेरो गाड़ी क्र. एमपी 21 सीए 1021 कीमती लगभग 5 लाख रूपये, की बरामद करते हुये फरार समीम, बिरजू की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपियों ने पूछताछ पर आसपास के जिलों कटनी, उमरिया, शहडोल, सागर, नरसिंहपुर, में चोरियॉ करना स्वीकार किये है। 
 

Tags:    

Similar News