अज्ञात कारणों से कपड़े की दुकान में लगी आग, पचास लाख से अधिक का नुकसान

मोहन्द्रा अज्ञात कारणों से कपड़े की दुकान में लगी आग, पचास लाख से अधिक का नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 10:38 GMT
अज्ञात कारणों से कपड़े की दुकान में लगी आग, पचास लाख से अधिक का नुकसान

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । कस्बे के बस स्टैंड चौराहे में स्थित कपड़े की दुकान में बीती रात्रि आग लगने से पचासों लाख रुपए से भी अधिक नुकसान होने की खबर सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि तीन फायर ब्रिगेड को आग काबू करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। दैनिक भास्कर को दुकान मालिक बद्री प्रसाद चौरसिया ने बताया कि हर दिन की तरह रात ०8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात्रि करीब 11 बजे दुकान के पड़ोसियों ने दुकान में आग लगे होने की सूचना दी। इस दौरान घटनास्थल में सैकड़ों लोग एकत्रित होकर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करते रहे पर आग में काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पवई, अमानगंज के अलावा जेके सीमेंट कंपनी की फायर ब्रिगेडों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
दो मंजिल दुकान मकान सहित जलकर खाक
बद्री प्रसाद चौरसिया बीते करीब 40 साल से कपड़े की दुकान चलाते आ रहे हैं। इनकी आमदनी का एकमात्र स्त्रोत यही कपड़े की दुकान थी। पचासों लाख रुपए का नुकसान होने के बाद बद्री प्रसाद चौरसिया गहरे सदमे में है जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग के कारण दो मंजिला मकान को भी खासा नुकसान पहुंचा है। 
पवई विधायक ने बंधाया ढांढस, कहा मोहन्द्रा को जल्द मिलेगी फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रहलाद लोधी ने पीडित बद्री प्रसाद चौरसिया को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया साथ ही स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द मोहंद्रा को फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई जायेगी। 
देर रात घटनास्थल पहुंचे एसडीओपी व तहसीलदार
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी सिमरिया सुशील कुमार अहिरवार, पवई थाना प्रभारी डी.के. सिंह सहित पुलिस चौकी मोहंद्रा के प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर आग पूरी तरह बुझने तक मौजूद रहे। आग बुझाने में मोहन्द्रा के भी दर्जनभर युवाओं जिनमें प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र चौरसिया, अखिलेश, शिवकुमार, दीपक, शरद, विजय, राजीव, मोनू, पंकज ने साहसिक सहयोग किया। 

Tags:    

Similar News