अस्पताल की पार्किंग में मनमानी वसूली पर एफआईआर

दस रूपये की जगह वसूले जा रहे थे पचास रूपये  अस्पताल की पार्किंग में मनमानी वसूली पर एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 12:39 GMT
 अस्पताल की पार्किंग में मनमानी वसूली पर एफआईआर

 डिजिटल डेस्क रीवा। मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में पार्किंग शुल्क की मनमानी वसूली के खिलाफ पुलिस एक्शन में आई है। बीती रात एक शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अवैध वसूली पर कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। अमहिया थाना पुलिस ने अवैध वसूली पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है। संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय की पार्किंग में दो-पहिया वाहन के लिए निर्धारित शुल्क दस रूपये की जगह 50 रूपये वसूले जा रहे थे। गौरतलब है कि महामृत्युंजय ग्र्रुप को पार्किंग का ठेका दिया गया था। लेकिन लगातार मनमानी वसूली की शिकायत आ रही थी। कॉलेज प्रबंधन ने ठेका भी निरस्त किया। लेकिन वह न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर डटा रहा। इसके बाद भी मनमानी वसूल पर अंकुश नहीं लग पाया। 
ये बने आरोपी
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मनमानी वसूली पर फैजल खान की शिकायत पर धारा 384, 294 का अपराध कायम किया गया है। सुरेश द्विवेदी, राघवेन्द्र तिवारी एवं सनी पटेल को आरोपी बनाया गया है।
नहीं देते थे रसीद
पार्किंग में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों से मनमानी वसूली की जाती रही है। ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-सादे लोगों को देखकर दस रूपये की जगह 50 रूपये मांगते थे। इसकी रसीद भी नहीं दी जाती थी।  ये राशि न देने  पर गाडिय़ां नहीं देते थे।
 

Tags:    

Similar News