शादी के लिए फाइनेंस कम्पनी के अधिकारी ने अपने ही दफ्तर में की सवा 4 लाख की चोरी

सतना शादी के लिए फाइनेंस कम्पनी के अधिकारी ने अपने ही दफ्तर में की सवा 4 लाख की चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-21 11:31 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर में संचालित फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से 4 लाख 26 हजार की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी सूरज पुत्र अवधेश पांडेय 21 वर्ष, निवासी नंदनीपुर थाना सेमरिया, जिला रीवा, को हरियाणा के झज्झर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 3 लाख 35 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं, जबकि 91 हजार आरोपी ने खर्च कर दिए। आरोपी ने खुद की शादी के लिए अपने कार्यालय में हाथ साफ किया था।
ये है मामला ---
गौरतलब है कि बीते 8 अप्रैल को कम्पनी के कर्मचारी दफ्तर में ताला लगाकर घर चले गए और तीन दिन की छुट्टी के बाद 12 तारीख को ब्रांच मैनेजर पवन कुमार रजक और ऑपरेशन मैनेजर दीपक पांडेय ड्यूटी पर आए, तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। वहीं अंदर जाने पर लोहे की आलमारी व लॉकर भी अस्त-व्यस्त हालत में मिले। लॉकर में रखे 4 लाख 26 हजार 110 रुपए भी गायब थे, जिसकी सूचना थाने में दी गई तो धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। 
सीसीटीवी से मिला सुराग---
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो 9 अप्रैल की रात तकरीबन साढ़े 12 बजे ब्रांच के ही सेंटर मैनेजर सूरज पांडेय का हाथ चोरी में पाया गया, लिहाजा उसकी तलाश शुरू की गई, मगर वह फरार हो चुका था। ऐसे में साइबर सेल और मुखबिरों की मदद ली गई और सुराग मिलने पर हरियाणा के झज्झर से पकड़कर बुधवार सुबह थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शादी करनी थी, लेकिन पैसे नहीं थे, लिहाजा बैंक में चोरी का प्लान बनाकर रकम पार कर दी। बयान दर्ज करने के पश्चात आरोपी को न्यायालयमें पेश कर दिया गया। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई विजय त्रिपाठी, एएसआई दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, रमाकांत तिवारी, आरक्षक सतेन्द्र यादव, अनिल द्विवेदी और दिलीप द्विवेदी शामिल थे। 

Tags:    

Similar News