कालरी आवासों से निकले दूषित पानी से बर्बाद हो गए खेत
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई कालरी आवासों से निकले दूषित पानी से बर्बाद हो गए खेत
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-30 10:14 GMT
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका धनपुरी के वार्ड क्रमांक 7 में तौलघर धनपुरी नंबर 1 के बगल में स्थित निजी कृषि योग्य भूमि कालरी आवासों से निकले दूषित पानी की वजह से बर्बाद हो गई है। भू स्वामी दीपक वर्मा ने एसईसीएल प्रबंधन सहित कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि दर्जनों शिकायतों के बावजूद गंदे पानी की निकासी बंद नहीं कराई जा रही है। आवास व सेंट्रल हॉस्पिटल से निकले दूषित व जहरीले पानी से कई बार फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय में भी शिकायत की थी लेकिन विभाग ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। संक्रमित पानी की वजह से फसल नहीं उग पाती। दीपक वर्मा ने मांग की है कि दूषित व संक्रमित पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि वह अपने खेत पर फसल उगा सके।