कुटेश्वर में शावकों के साथ पहुुंची मादा भालू, गार्ड पर किया हमला
बिछड़े बच्चों को कर रही तलाश कुटेश्वर में शावकों के साथ पहुुंची मादा भालू, गार्ड पर किया हमला
डिजिटल डेस्क बरही/ कटनी। विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुटेश्वर में शनिवार सुबह मादा भालू दो शावकों के साथ विचरण करते देखी गई। मादा भालू ने स्टील अथारिटी आफ इंडिया (सेल माइंस) के आफिस के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने का प्रयास किया। सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह भालू से अपने को बचाया, फिर भी उसे हाथ में हल्की चोट आ गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग पांच बजे दो शावकों के साथ मादा भालू सेल माइंस आफिस के पास विचरण करते दिखी। गेट में तैनात सुरक्षा सैनिक भैयालाल पटेल भालू को देखकर सहम गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक भालू ने उस पर हमले का प्रयास किया लेकिन उसने किसी तरह स्वयं को भालू से बचाया। फिर उसे हाथ में भालू के नाखूनों की खरोंच लग ही गई। भालू के हमला करते ही सिक्योरिटी गार्ड ने अन्य साथियों को अवाज लगाई। हो हल्ला सुनते ही मादा भालू शावकों के साथ भाग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में घना जंगल नहीं है और इसके पहले वन्य प्राणी नजर नहीं आए। पहली बार भालू देखा गया। भालू के विचरण से सेल माइंस में काम करने कर्मचारियों, मजदूरों में दहशत है। सेल माइंस के एजीएम प्रदीप मिश्रा ने सिक्योरिटी गार्ड पर भालू के हमले की पुष्टि की है। उनका कहना था कि गार्ड के हाथ में हल्की चोट लगी थी। सेल माइंस के अस्पताल में गार्ड का उपचार कराया गया है। विजयराघवगढ़ के रेंज आफीसर राघवेन्द्र सिंह ने भी मादा भालू के मूवमेंट की पुष्टि की है। उनके अनुसार संभवत: मादा भालू के बच्चे बिछड़ गए हैं, जिन्हे खोजने के लिए वह भटक गई है। मादा भालू की खोज के लिए सर्चिंग की गई लेकिन वह नहीं दिखा। यहां जंगल भी नहीं है और इसके पहले भालू का मूवमेंट भी नहीं देखा गया। ग्रामीणों से सेल माइंस के कर्मचारियों को समझाइश दी गई है कि यदि भालू नजर आए तो शोर नहीं मचाएं, तुरंत वन विभाग को सूचित करें।