पिता-पुत्र ने मिलकर डकार लिया 31 लाख का अनाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता-पुत्र ने मिलकर डकार लिया 31 लाख का अनाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-02 17:25 GMT
पिता-पुत्र ने मिलकर डकार लिया 31 लाख का अनाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क कटनी।  शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में कालाबाजारी एवं हेराफेरी करने  वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत कैमोर पुलिस ने क्षेत्र की राशन दुकानों का अनाज वितरण करने की बजाय हेराफेरी करने वाले आरोपी दो सेल्स मैनों को गिरफ्तार किया है जो आपस में पिता-पुत्र हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेश पर एसडीओपी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई अरविन्द जैन ने सेल्स मैनों के खिलाफ अपराध कायम किया था।
गरीबों के राशन की कर दी कालाबाजारी-
जानकारी अनुसार कैमोर नगर में वार्ड क्रमांक दो एवं तीन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 4208002 के विक्रेता मनोज मिश्रा ने सार्वजनिक वितरण के लिए प्राप्त गेंहूं, चावल, शक्कर, नमक, केरोसीन, दाल का गबन किया था जिसकी कुल कीमत 2 लाख 61 हजार 931 रुपए थी। रिपोर्ट एसडीएम प्रिया चन्द्रावत ने दी थी जिसके आधार पर धारा 406, 409, 420 भादवि एवं धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी मनोज मिश्रा पिता राजेश मिश्रा निवासी शिवनगर थाना कुठला को गिरफ्तार किया। वार्ड क्रमांक सात, चौदह व पंद्रह स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 4208002 में सार्वजनिक वितरण के लिए रखे 17 लाख 80 हजार 421 रुपए कीमती अनाज का गबन भी विके्रता मनोज मिश्रा पिता राजेश मिश्रा ने किया था।
यहां साढ़े 11 लाख के राशन का गबन-
कैमोर के ही वार्ड क्रमांक एक, पांच, छै व आठ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 4208003 के प्रबंधक/विक्रेता राजेश मिश्रा पिता विष्णु प्रसाद मिश्रा निवासी शिवनगर द्वारा सार्वजनिक वितरण के लिए प्राप्त राशन की हेराफेरी उजागर हुई। गबन की गई सामग्री की कुल कीमत 11 लाख 51 हजार 776 रुपए थी। उक्त सेल्समैन के खिलाफ भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी को उसके से  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच टीम ने खोली  धांधली की कलई-
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कैमोर नगर की उक्त तीन शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के प्रबंधक/विक्रेता रोजश मिश्रा एवं मनोज मिश्रा द्वारा शासकीय उचित मूल्य की राशन सामग्री में हेरा फेरी करने की शिकायत मिलने पर जांच दल का गठन किया गया था। जांच टीम में जितेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार विजयराघवगढ़, रविकान्त ठाकुर सहायक आपूर्ति अधिकारी, केडी सिंह वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक विजयराघवगढ़ शामिल थे। अधिकारियों ने  जांच के दौरान उक्त तीनों शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से आरोपी पिता-पुत्र द्वारा कुल 21 लाख 57 हजार 528 रुपए का गबन करने की हकीकत सामने आई जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी। दोनों आरोपियों को शिवनगर से गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News