चरगवां के टीआई पर पडरभटा में जानलेवा हमला
कटनी चरगवां के टीआई पर पडरभटा में जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क,कटनी। जबलपुर जिला अंतर्गत चरगवां थाना के टीआई और बल पर कटनी पडरभटा के बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। टीआई विनोद पाठक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्लीमनाबाद पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए पडऱभटा गांव में ही मौजूद रही। अभी तक एक ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है। चरगंवा थाना अंतर्गत बिजौरी में सचिन सोनी की आटोमोबाइल्स से बदमाश 21 अगस्त को शटर का ताला तोड़ते हुए नया ट्रैक्टर पार कर दिए थे।
विवेचना के दौरान जानकारी लगी कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के पडरभटा में यह चोरी का ट्रैक्टर रखा हुआ है। जिसके बाद मंगलवार 23 अगस्त को देर शाम टीआई विनोद पाठक पुलिस बल के साथ पडरभटा पहुंचे। आरोपियों ने ट्रैक्टर को खेत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस की टीम जब ट्रैक्टर निकालने पहुंची। उसी समय बदमाश लाठी, राड से पुलिस टीम पर टूट पड़े। मारपीट के बाद आसपास के खेतों में भगदड़ मच गई, जब तक स्लीमनाबाद पुलिस को जानकारी लगती और मौके पर वहां का बल पहुंचता, तब तक आरोपी फरार हो गए थे।थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि टीआई की शिकायत पर स्लीमनाबाद थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 294, 323, 506, 186, 332, 353, 34 के तहत मामला कायम किया। इस मामले में एक आरोपी पडऱभटा निवासी गुलशन पटेल, को गिरफ्तार किया गया है, दूसरा आरोपी महेन्द्र पटेल फरार बताया गया है।
समन्वय नहीं होने से बनी स्थिति
इस संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि स्लीमनाबाद और चरगंवा पुलिस में आपसी समन्वय स्थापित नहीं हो सका। पुलिस को तो यह जानकारी रही कि चरगंवा पुलिस स्लीमनाबाद में ट्रैक्टर चोरी के संबंध में पतासाजी करने आ रही है, लेकिन चरगंवा पुलिस सीधे पडऱभटा पहुंच गई। यहां पर विवाद के बाद ही स्लीमनाबाद पुलिस को जानकारी लगी। हालांकि स्लीमनाबाद पुलिस समन्वय मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।