किसानों सड़क पर फेंका धान, बंद पड़े शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र को तत्काल शुरू करने की मांग
भंडारा किसानों सड़क पर फेंका धान, बंद पड़े शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र को तत्काल शुरू करने की मांग
डिजिटल डेस्क, भंडारा। सिहोरा में किसानों ने गुरूवार 16 जून को तुमसर – बपेरा राज्य मार्ग पर आंदोलन किया। बंद पड़े शासकीय समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र को तत्काल शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने सड़क पर धान फेंककर रास्ता रोको आंदोलन किया। इस आंदोलन में सैकडों किसान बैलगाड़ी लेकर पहुंचे थे। गुरूवार सुबह 11 बजे किसानों ने रास्ता रोको आंदोलन शुरू किया। दो घंटे का समय बीत जाने के पश्चात भी कोई अधिकारी और प्रतिनिधि किसानों से चर्चा करने नहीं पहुचा। जिला मार्केटिंग अधिकारी ने अपने प्रतिनिधि के रूप में एक कर्मचारी को भेजा, लेकिन आंदोलकारियों ने प्रतिनिधि से चर्चा न करने का निर्णय लेकर उसे वापिस भेज दिया। आंदोलनकारियों ने प्रतिनिधि के रूप में सांसद, विधायक और जिला मार्केटिंग अधिकारी जब तक नहीं पहुचेंगे, तब तक पीछे नहीं हटने की ठान रखी थी।
इस बीच तुमसर के तहसीलदार बालासहाब तेले ने आंदोलकारी किसानों से चर्चा करने का प्रयास किया। जिम्मेदार अधिकारी आंदोलनकारी किसानों के साथ चर्चा करने नहीं पहुंचे, तो किसानों में गुस्सा बढ़ने लगा। किसानों ने टायर जलाकर आगजनी की कोशिश की। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया। जय जवान जय किसान के नारों से परिसर गूंज उठा। जब तक धान खरीदी केंद्र और वेब साईट शुरू नहीं की जाती, तब तक आंदोलन शुरू रखने की बात कही।
आखिर जिला पणन अधिकारी आर. पाटील ने मौके पर किसानों के हित में कदम उठाने की बात कही। इस आंदोलन में पूर्व सभापति कलाम शेख, पूर्व विधायक चरण वाघमारे, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ढबाले, पं. स. सभापति नंदु रहांगडाले, उप सभापति हिरालाल नागपुरे, किसान आघाडीचे हरेंद्र रहांगडाले, पं. स. सदस्य सुभाष बोरकर, पूर्व सरपंच छगन पारधी, बंटी बानेवार, किसान गर्जना के संस्थापक राजेंद्र पटले, सरपंच गडीराम बांडेबुचे, सरपंच गजानन लांजेवार, सतीश चौधरी, सरपंच बन्सी नागपुरे, डॉ. अशोक पटले, सरपंच सहादेव ढबाले, हेमराज लांजे, राजेश पटले, सरपंच उमेश्वर कटरे, देवानंद लांजे, अजय खंगार, विनोद मोरे, माणिक ठाकरे, मिलिंद हिवरकर, पिंटू हुल, लखन मोरे आदि शामिल हुए।
डा. हरेंद्र रहांगडाले, भाजपा किसान आघाडी जिलाध्यक्ष के मुताबिक सरकारी समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र को बढ़ाया नहीं गया है। धान खरीदी केंद्र की वेबसाईट शुरू नही की गई, तो किसानों के हित में भाजपा किसान आगाडी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे।