भरी सभा में किसान ने गटका जहर
भंडारा भरी सभा में किसान ने गटका जहर
डिजिटल डेस्क, भंडारा। महुआ फूल संग्रहित करने को लेकर हुए विवाद को हल करने के लिए आयोजित विवाद मुक्ति समिति की सभा में निर्णय पक्ष में न आने से खफा किसान ने जहर गटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। साकोली पुलिस ने किसान पर मामला दर्ज किया है। घटना बुधवार 13 अप्रैल की है। जानकारी के अनुसार आशाबाई रामभाऊ मस्के ने विवाद मुक्त समिति में आवेदन कर महुआ फूल संग्रहित करने को लेकर चल रहे विवाद हल करने का अनुरोध किया था। इसके आधार पर समिति ने सभा आयोजित कर अपने-अपने खेत परिसर का महुआ बेचने का निर्णय दिया। इससे नाराज किसान एकनाथ कानू भराडे (40) ने जेब से जहर की बोतल निकालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। साकोली पुलिस ने तेजराम बिसेन पाउलझगड़े (52) की शिकायत पर धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस हवलदार चांदेवार जांच कर रहे हैं।