ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर खपा दिए नकली टीवी

 कोतवाली पुलिस ने 21 टीवी जब्त किए ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर खपा दिए नकली टीवी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 14:46 GMT

डिजिटल डेस्क  कटनी। शहर में नकली इंजन आयल तो लम्बे अर्से से खप रहा था। जिसमें पता नहीं कितने वाहनों की दुर्दशा हो गई। अब ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली टीवी खपाने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने शहर के गांधीगंज में मनोज साहू की दुकान में दबिश देकर 21 नग नकली टीवी जब्त किए हैं। इस संबंध कोतवाली टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गांधीगंज में मनोज साहू नामक व्यक्ति स्वयं टीवी असेम्बल कर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगाकर असली बताकर  महंगे दामों में बेचता है। इस सूचना पर शुक्रवार को उसकी दुकान में दबिश देकर 21 नग टीवी बरामद किए हैं।  जब्त टीवी में जिन कंपनियों के स्टीकर उनके डीलर्स को भी बुलाया गया है। उनसे टीवी में लगे पार्टस की जांच कराने बाद कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने एक अन्य प्रतिष्ठान में भी दबिश दी थी लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।  फिलहाल सभी टीवी जब्त कर थाने में रखी गई हैं। वहीं शहर में यह भी चर्चा है कि नकली माल खपाने वाले बड़े सप्लायरों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। इसके पहले शहर की पांच आटो पार्टस दुकानों से कोतवाली पुलिस ने नकली इंजन आयल बरामद किया था। इन कार्यवाहियों से साबित होता है कि शहर में नकली माल का कारोबार जमकर चल रहा है।

Tags:    

Similar News