बोकारो से ऑक्सीजन लेकर भेड़ाघाट पहुंची एक्सप्रेस

बोकारो से ऑक्सीजन लेकर भेड़ाघाट पहुंची एक्सप्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 16:27 GMT
बोकारो से ऑक्सीजन लेकर भेड़ाघाट पहुंची एक्सप्रेस



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोविड मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा ऑक्सीजन ट्रेन का संचालन किया गया है। यह ट्रेन 6 ऑक्सीजन टैंकरों के साथ बोकारो से रवाना हुई और देर रात जबलपुर पहुँची। ऑक्सीजन एक्सप्रेस में से 1 टैंकर मेडिकल ऑक्सीजन भेड़ाघाट जबलपुर में, 3 टैंकर मकरोनिया सागर में तथा 2 टैंकर मेडिकल ऑक्सीजन मण्डीदीप भोपाल में अनलोड किए जाएँगे। माना रहा है कि ऑक्सीजन की खेप मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी।
सुरक्षा का रखा ध्यान-
रेल मंत्रालय द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस की अबाध और तेज आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराया गया है। सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए रूट मैपिंग की गई है। लीक्यूएड मेडिकल ऑक्सीजन क्रायोजेनिक लोड होने के कारण गति का ध्यान रखा गया है। चालक दल बदलने व फ्यूल भरने में कम से कम समय सुनिश्चित किया गया है।
1016 किलोमीटर का सफर-
रेल प्रशासन के अनुसार ऑक्सीजन ट्रेन 1016 किलोमीटर का सफर तय करके रात करीब सवा 2 बजे भेड़ाघाट पहुँची। ट्रेन का सामानांतर संचालन करते हुए एक हिस्सा जबलपुर व दूसरा हिस्सा मकरोनिया सागर के रास्ते गतव्य तक पहुँचने की दूरी तय करेगी। इसके साथ ही भेड़ाघाट, मकरोनिया तथा मंडीदीप शेड में रैम्प की व्यवस्था की गई है।

Tags:    

Similar News