चितारओली में पेंटर के घर में विस्फोट, 4 जख्मी

नागपुर चितारओली में पेंटर के घर में विस्फोट, 4 जख्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-10 11:50 GMT
चितारओली में पेंटर के घर में विस्फोट, 4 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोतवाली इलाके के चितारओली में पेंटर के एक मकान में शनिवार की सुबह रसोईघर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए। दो महिला सहित 3 लोग काफी झुलसे हैं, जिसमें एक गंभीर है। एक युवक के गर्दन और हाथ में चोट लगी है। विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। धमाके की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। तीन मंजिला इस मकान के तल मंजिल में बने रसोईघर का दरवाजा खोलने पर अचानक विस्फोट हुआ। घटना गजानन बिंड नामक पेंटर के मकान में हुई। इस विस्फोट से गजानन मकान के पीछे की दीवार और पीयूपी टूटकर गिरी। पड़ोसियों के मकान की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गए।  

4 घंटे बाद पहुंची दमकल की टीम

दमकल विभाग की टीम करीब 4 घंटे बाद पहुंची। दमकल विभाग के अनुसार, इस घटना के बारे में उन्हें शनिवार की सुबह करीब 9.35 बजे जानकारी दी गई, जबकि घटना शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे हुई थी। दमकल विभाग के अनुसार चितारओली में मकान नंबर 1108 गजानन बिंड का है। उनका परिवार यहां रहता है। मकान में तल, पहली और दूसरी मंजिल है। चितारओली काफी पुराना एरिया है। यहां पर मूर्तिकारों के मकान हैं। मकान एक दूसरे से काफी सटे हुए बने हैं। बिंड परिवार पेंटर व मूर्तिकार है।  शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे गजानन बिंड सोकर उठे। पानी भरने के लिए रसोईघर का दरवाजा जैसे ही खोला, धमाका हुआ। रसोईघर के बगल के कमरे गजानन की पत्नी उर्मिला, बहू आरती और बेटी का बेटा संकेत था। वह कमरे से बाहर आने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए। घायल गजानन बिंड को जगनाडे चौक के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उर्मिला बिंड और उनकी बहू  आरती बिंड को सीए रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।  घटना के बारे में दमकल विभाग को पुलिस नियंत्रण कक्ष के हवलदार सुभाष ने सुबह करीब 9.35 बजे सूचना दी। दमकल विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि बम स्क्वॉड के दस्ते को भी बुलाया गया था। कमरे के अंदर अचानक विस्फोटक कैसे हुआ। इस बारे में खोजबीन शुरू है।

पुलिस भी हैरान 

कोतवाली के वरिष्ठ थानेदार मुकुंदा ठाकरे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उपायुक्त लोहित मतानी भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। उपायुक्त लोहित मतानी ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण यह विस्फोट हुआ है, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गैस सिलेंडर ठीक ठाक था। हादसे में जख्मी गजानन रामाजी बिंड (60), उनकी पत्नी उर्मिला गजानन बिंड (55), बहू आरती वामन बिंड (29) और बेटी का बेटा संकेत रवींद्र वानखेडे (21) को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।  गजानन, उर्मिला और आरती का उपचार शुरू था। संकेत के गर्दन और हाथ में चोट लगी थी। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। धमाके के बारे में पुलिस की छानबीन शुरू है।  

अटकलें यह भी 

अटकलें तो ऐसी भी लगाई जा रही है कि रसोईघर के अंदर रखा गैस सिलेंडर में जब धमाका नहीं हुआ है तो आखिर कमरे के अंदर विस्फोट कैसे हुआ। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि फ्रिज की अंदर भी गैस होती है। कमरे में एसी भी लगा था। कहीं यह धमाका फ्रिज या एसी की गैस लीक होने के कारण तो नहीं हुआ। इस दिशा में भी जांच-पड़ताल शुरू होने की जानकारी कोतवाली के वरिष्ठ थानेदार मुकुंदा ठाकरे ने दी।

 

 

 

Tags:    

Similar News