आबकारी ने पकड़ी ३.४५ लाख कीमत की ९२ पेटी देशी शराब

सतना आबकारी ने पकड़ी ३.४५ लाख कीमत की ९२ पेटी देशी शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 09:23 GMT
आबकारी ने पकड़ी ३.४५ लाख कीमत की ९२ पेटी देशी शराब

डिजिटल डेस्क , सतना। आबकारी विभाग ने शहर के भैंसाखाना में संचालित आहाता के एक कमरा से अवैध तरीके से स्टॉक की गई ३.४५ लाख कीमत की ९२ पेटी (८२८ बल्क लीटर) देशी शराब को जब्त किया है। यह शराब ग्वालियर डिस्टलरी से सीधी जिले के लिए भेजी गई लेकिन इसे सतना में उतार लिया गया। आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से स्टॉक की गई शराब के मामले में कई आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा ३४ (२) के तहत प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन किसी का नाम नहीं है, सभी आरोपियों को फरार बताया है। मौके पर आहाते का संचालक होना पाया गया है, जहां पर खाद्य सामग्री भी जब्त की गई है। आबकारी विभाग यह जांच कर रहा है कि आखिरकार यह स्टॉक सीधी के  किन दुकानदारों को ग्वालियर डिस्टलरी से इशू किया गया है। 

कमरे का तोड़ा गया ताला——
जानकारी के मुताबिक भैंसाखाना में शराब दुकान के परिसर में संचालित आहाता के एक कमरा में शराब रखे होने की सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर जिला आबकारी अधिकारी विभाग मरकाम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने दोपहर दबिश दी। जिस कमरे में शराब का अवैध स्टॉक रखा गया था उसमें बाहर से ताला बंद था जिसे तोड़कर आबकारी विभाग ने जांच शुरू की। मौके पर ९२ पेटी अवैध शराब का स्टॉक मिला। यह शराब ग्वालियर डिस्टलरी से सिधी जिले के लिए भेजी गई थी। इस कार्रवाई में देशी खराब भंडारगृह के प्रभारी आशीष वाटिया, सर्किल प्रभारी नीलेश गुप्ता, आबकारी आरक्षक संतोष चौधरी, सरिता बिजोरिया और जैनेंद्र पयासी शामिल रहे।

नहीं आया आहाता संचालक —— 
सूत्रों के मुताबिक भंैसाखाना दुकान की देशी शराब दुकान का ठेका ३१ मार्च की रात ११ बजे के बाद समाप्त हो गया। इस दुकान के संचालन का काम नए ठेका जगदीश ट्रेडर्स को मिला लेकिन लाइसेंस प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण दुकान हैंडओवर नहीं हो पाई। जबकि पुराने ठेकेदार के लिए आहाता संचालन का काम करने वाले विक्की के द्वारा उसी तरह से आहाता का संचालन किया जा रहा था। कमरा में लगे ताले को खुलवाने के लिए आहाता संचालक को बुलाया गया लेकिन नहीं आया। आबकारी विभाग ने ताला तोड़कर अवैध शराब के स्टॉक को जब्त किया है।

इनका कहना है:-
भैंसाखाना में संचालित होने वाले आहाता परिसर के एक कमरे में अवैध तरीके से शराब के स्टॉक होने की सूचना के आधार पर दबिश दी गई। मौके पर 3.45 लाख कीमत की 92 पेटी शराब जब्त की गई है। यह भी जांच की जा रही है कि यह शराब आखिर किसके द्वारा और कब लाई गई है, इसमें अभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

Tags:    

Similar News